महराजगंज : बीटीसी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आज से, परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई
महराजगंज: बीटीसी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आठ से 10 मई तक सरस्वती देवी महाविद्यालय दमकी में होगी। परीक्षा के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान व छह निजी बीटीसी कालेज के कुल 343 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने बताया कि बीटीसी 2015 बैच के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए डायट के 48, गुरु गोरक्षनाथ महाविद्यालय जोगिया के 49, ललिता सावित्री देवी महाविद्यालय के 49, सरस्वती देवी महाविद्यालय टिकुलहिया के 48, सरस्वती देवी महाविद्यालय दमकी के 50, अमृतलाल महाविद्यालय फरेंदा के 49 तथा गंगा इंस्टीट्यूट फरेंदा के 50 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए हेसामुद्दीन अंसारी व मनीषालाल को पर्यवेक्षक नामित किया गया है।
प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने बताया कि आठ मई को प्रथम पाली में शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार व दूसरी पाली में समावेशी शिक्षा, नौ मई को 10 बजे से 11 बजे तक विज्ञान, 12 बजे से एक बजे तक गणित व दो बजे से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन की परीक्षा होगी। 10 मई को 10 बजे से 11 बजे तक ¨हदी, 12 बजे से एक बजे तक संस्कृत व उर्दू तथा दो बजे से तीन बजे तक कंप्यूटर की परीक्षा होगी। सभी परीक्षार्थी समये से परीक्षा केंद्रों पर पहुंच परीक्षा में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।