हरदोई : ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, गाजीपुर के रहने वाले थे शिक्षक, शहर में किराए पर ले रखा था मकान, बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी इंटर कालेज में थे तैनात
जागरण संवाददाता, हरदोई : हरदोई रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार कर रहे शिक्षक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शनिवार की रात हुई घटना के बाद जीआरपी ने उनके पास मिले मोबाइल से पहचान कराई। वह गाजीपुर जिले के रहने वाले थे। 1 जनपद गाजीपुर के थाना जमनिया के ग्राम नरसिंहपुर निवासी ओमकार सिंह (40) पुत्र राम सिंहासन बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में गांधी इंटर कालेज में शिक्षक के पद पर तैनात थे। जैसा कि उनके भाई अशोक ने बताया कि 2010 में ओमकार का चयन बेनीगंज इंटर कालेज में हुआ था और वह शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कौशलपुरी निवासी डा. अजय मिश्र के यहां किराए पर पत्नी शालिनी और पुत्र कान्हा के साथ रहते थे। शनिवार शाम को पैदल घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकले थे। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
चिकित्सक के न आने से परेशान रहे परिजन : पोस्टमार्टम हाउस पर चिकित्सक के न आने से घंटों परिजन परेशान रहे।
शिक्षक संघ ने जताया शोक : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में एसडी इंटर कालेज में संपन्न हुई। जिसमें प्रवक्ता ओमकार सिंह की मौत पर शोक व्यक्त किया और दो मिनट तक मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति व शोक संतृप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं अटेवा के जिलाध्यक्ष जैनुल खान ने उनकी मौत को अपूर्णनीय क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया।ओमकार सिंह का फाइल फोटो ।