इलाहाबाद : अब ग्रेडिंग सिस्टम से गुजरना होगा छात्रों को, छात्रवृत्ति वितरण को नया तरीका अपनाएगी सरकार
इलाहाबाद : छात्रवृत्ति को लेकर हर रोज सरकारी दफ्तरों में नया जतन हो रहा है, लेकिन छात्र इससे पूर्णतया अनभिज्ञ है। शासन ने इस बार मेरिट क्रम तैयार कराया है। छात्रों को छात्रवृत्ति पाने के लिए अपने ही नंबरों की तैयार ग्रेडिंग में अव्वल आना होगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया है कि आनलाइन छात्रवृत्ति में आवेदन के सापेक्ष अव्वल अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। जिले में 57 हजार 721 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें चार ग्रुप बनाए गए हैं। इसके अलावा छात्रवृत्ति वितरण में छात्रों को ग्रेडिंग सिस्टम से भी गुजरना होगा। क्रमवार तैयार की गई मेरिट से छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा। अब तक 36 हजार 497 को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है।