महराजगंज : अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए लिखित परीक्षा आज, तैयारी पूरी
महराजगंज:जिले के 72 परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज धनेवा में लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए 354 शिक्षकों ने आवेदन किया है। बेसिक शिक्षा विभाग को 72 विद्यालयों के अंग्रेजी माध्यम से संचालित कराने के लिए प्रधानाध्यापक पद पर 72 व शिक्षक पद पर 288 शिक्षकों की आवश्यकता है, जिसके सापेक्ष पहले चरण में 119 शिक्षकों की तैनाती हो गई है तथा 241 पद रिक्त हैं। दूसरे चरण के आवेदन की तिथि समाप्त होने पर विभाग के पास अब कुल 354 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसके तहत शिक्षकों को मंगलवार को धनेवा स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की लिखित परीक्षा के बाद अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में शिक्षक की कमीं पूरी हो जाएगी। पटल सहायक संजय कुमार ने आवेदन करने वाले शिक्षकों से परीक्षा केंद्र पर दोपहर डेढ़ बजे तक पहुंचने को कहा। परीक्षा दोपहर दो बजे से तीन बजे तक होगी। लिखित का परीक्षा परिणाम आने के बाद शिक्षकों से विकल्प लेकर उनकी तैनाती की जाएगी।
-----------
छह कमरों में होगी लिखित परीक्षा:
जीजीआईसी के वरिष्ठ लिपिक हरीप्रकाश चौधरी ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज में 354 शिक्षक छह कमरों में परीक्षा देंगे। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विद्यालय के छह शिक्षक रहेंगे जबकि 10 शिक्षकों की मांग बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई है।