बेहतर प्रश्नपत्र के निर्माण के लिए पाठ्यक्रम का ज्ञान आवश्यक
महराजगंज: पाठ्यक्रम के समुचित ज्ञान से ही बेहतर प्रश्नपत्र का निर्माण किया जा सकता है। डीएलएड अभ्यर्थी पाठयक्रम को गंभीरता पूर्वक जानें तथा प्रश्नपत्र बनाने के दौरान छोटी बातों पर भी गौर करें। सामाजिक विकास में ज्ञान की महत्ता अधिक है। यह बातें प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने रविवार को डायट सभागार कक्ष में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विषय की जानकारी को लेकर अभ्यर्थी गंभीर रहें। जानकारी से शैक्षिक क्षमता में भी वृद्धि होगी। प्रवक्ता अखिलेश कुमार ने कहा कि जानकारी रखने से न सिर्फ व्यक्ति के ज्ञान का स्तर मजबूत होता है बल्कि वह अपनी भूमिका के साथ न्याय भी कर पाते हैं। ब्रजेश वर्मा ने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए गणित, अंग्रेजी, ¨हदी, सामाजिक विज्ञान समेत सभी विषय महत्वपूर्ण है, उनके कार्यशाला की महत्त तभी है जब वह प्राप्त जानकारियों का सदुपयोग करें। प्रवक्ता अर¨वद मौर्या ने कहा कि प्रश्नपत्र बनाते वक्त सरल व सहज भाषा का प्रयोग किया जाए ताकि बच्चे उसे समझ सकें। इस दौरान जैनेंद्र, श्वेता जायसवाल, ज्योति त्रिपाठी व प्रीति श्रीवास्तव, कृष्णमुरारी पटेल, प्रयाग, पूनम, प्रियदर्शिनी पटेल, इंदु पटेल, सुमन, प्रभाकर ¨सह, रीमा यादव, अंजनी पटेल, कुंवर प्रताप वर्मा, सुभाषचंद्र चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।