लखनऊ : एक ही परीक्षा से हो जाएगी कई अलग-अलग पदों की भर्तियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) समान योग्यता वाले अलग-अलग पदों के विज्ञापन एक साथ कराने पर विचार कर रहा है। ऐसा होने पर आवेदकों को लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा की तरह पदों की प्राथमिकता का विकल्प देना होगा।
आयोग के चेयरमैन सीबी पालीवाल ने बताया कि विभिन्न विभागों से रिक्त पदों के सापेक्ष भर्तियों के प्रस्ताव (अधियाचन) आए हैं। आयोग इनका परीक्षण कर रहा है। देखा जा रहा है कि कौन-कौन से पद हाईस्कूल योग्यता के हैं, कौन-कौन इंटरमीडिएट व कौन-कौन से स्नातक योग्यता से जुड़े हैं।
समान योग्यता वाले अलग-अलग पदों की लिखित परीक्षाएं एक साथ कराई जाएंगी। फ्रेश भर्तियां केवल लिखित परीक्षा से होनी हैं। ऐसे में एक से अधिक पदों से जुड़ी भर्तियों के लिए आवेदन लेते समय विज्ञापित पदों में से विकल्प लिया जाएगा।
मसलन, ग्राम्य विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है। देखा जा रहा है कि क्या इनकी परीक्षा एक साथ कराई जा सकती है। यदि ऐसा हुआ तो आवेदकों को बताना होगा कि चयन होने पर वे किस पद को लेना पसंद करेंगे।