इलाहाबाद : आरटीएमएम में गरीब छात्रओं को वजीफा, दाखिले की दौड़, राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय
जासं, इलाहाबाद : राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय (आरटीएमएम) में इस सत्र में सामाजिक, आर्थिक दृष्टि से सुविधाहीन छात्रओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह आर्थिक सहायता छात्रओं को छात्रवृत्ति के रूप में प्रति माह दो हजार के रूप में मिलेगी। इसी सत्र से यह सुविधा देने का फैसला किया है। 1राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की पुत्रवधु रानी टंडन द्वारा 1975 में राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय की स्थापना मालवीयनगर में की गई। इसका उद्देश्य भारत र} राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन, पंडित मदनमोहन मालवीय व पंडित बालकृष्ण भट्ट की जन्मस्थली मालवीय नगर (अहियापुर) की ऐसी छात्रओं को उच्च शिक्षा देना था जो दूरी के कारण विवि पढ़ने नहीं जा पाती थीं। कॉलेज की शुरुआत हंिदूी, संस्कृत, अंग्रेजी, शिक्षाशास्त्र, संगीत (इंस्ट्रृमेंटल, वोकल), अर्थशास्त्र, प्राचीन इतिहास विषयों के साथ की गई थी। वर्ष 2016 से महाविद्यालय में हंिदूी व राजनीति विज्ञान से परास्नातक की कक्षाएं शुरू की गईं। महाविद्यालय को 1984 में चौधरी नौनिहाल सिंह, सुनीत व्यास, अशोक कुमार टंडन, कमला प्रसाद मोहिले, छुन्नन गुरु के प्रयासों से सरकारी सहायता प्रदान की गई। यह महाविद्यालय 2005 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के केंद्रीय दर्जा प्राप्त करने पर संघटक महाविद्यालय के रूप में स्थापित हुआ। इसके बाद महाविद्यालय को 2005 व 2015 में राष्ट्रीय प्रत्यायन व मूल्यांकन परिषद द्वारा बी ग्रेड प्रदान किया गया। 1प्रयास करते हैं कि छात्रओं का सर्वागीण विकास हो। उनके अंदर निहित प्रतिभा को उभारा जा सके। सर्वागीण विकास के साथ ही साथ उनके चारित्रिक निर्माण पर जोर दिया जाता है। 1 डॉ. रंजना त्रिपाठी, प्रिंसिपल, राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय।राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय। एकीकरण शिविर में तीन बार प्रथम रहा है महाविद्यालय 1महाविद्यालय ने राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में इविवि का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन बार प्रथम स्थान प्राप्त किया। 2003-04 से महाविद्यालय में बीकॉम प्रस्तावित है व राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन द्वारा स्थापित हिन्दी विद्यापीठ महेवा, इलाहाबाद में यमुनापार की छात्रओं को उच्च शिक्षा की सुविधा देने के लिए कक्षाओं का संचालन किए जाने की योजना है। जल्द ही शिक्षक मिलेंगे। 1पुस्तकालय में हैं पांच हजार किताबें और जर्नल 1महाविद्यालय का पुस्तकालय पांच हजार किताबों और जर्नल से सुसज्जित है। समसामयिक-घटनाओं से परिचित कराने को सभी प्रमुख अखबार व पत्रिकाएं मंगाई जाती हैं। ई-कॉमर्स व इनफ्लिबनेट, कम्प्यूटर लैब में इंटरनेट व शिक्षकों के लिए भी नेटवर्क रिसोर्स सेंटर की सुविधा है। महाविद्यालय में एक अत्याधुनिक हॉल व कॉमन रूम के साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।