महराजगंज : वेबसाइट पर अपलोड होगी मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची, वेबसाइट पर सूची अपलोड होने से आमजन को होगी सुविधा : बीएसए
महराजगंज:शासन की सख्ती के बाद बेसिक शिक्षा विभाग भी जाग चुका है। विभाग ने जिले में मान्यता के साथ संचालित होने वाले विद्यालयों की सूची को एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड करने की योजना बनाई है जिससे अब एक क्लिक पर अभिभावक यह जान सकेंगे कि किस ब्लाक में कौन से विद्यालय मान्यता प्राप्त हैं। जिले में बड़ी मात्रा में बिना मान्यता के कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय संचालित हो रहे हैं। कुशीनगर जिले के दुदही में हुई दुर्घटना के बाद से शासन ने प्राइवेट व बिना मान्यता चलने वाले विद्यालयों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित कर विभाग बिना मान्यता संचालित होने वाले विद्यालयों की जांच में जुटी हुई हैं। मान्यता के साथ व बिना मान्यता संचालित होने वाले विद्यालयों की सूचनाओं के सार्वजनिक न होने से अभिभावक भी जहां-तहां अपने बच्चों को पढ़ा रहे थे। अभिभावकों की इस समस्या को दूर करने के लिए व मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जानकारी मुहैया कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के समस्त 12 ब्लाकों में मान्यता के साथ चलने वाले प्राइवेट विद्यालयों की सूची को एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड कराने का मन बनाया है। वेबसाइट पर सूची के अपलोड होने से अभिभावक एक क्लिक से जान पाएंगे कि उनके क्षेत्र में कौन सा विद्यालय मान्यता प्राप्त है तथा कहां प्रवेश कराया जा सकता है।
-----
वेबसाइट पर सूची अपलोड होने से आमजन को होगी सुविधा : बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि वेबसाइट पर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची के अपलोड होने से अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी। लोग घर बैठे ही क्षेत्र के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बारे में जान सकेंगे।