शिक्षा प्रेरक करेंगे उपुचनाव में भाजपा प्रत्याशी का बहिष्कार
धामपुर (बिजनौर) : 21 माह से मानदेय नहीं मिलने और सेवा समाप्त किए जाने से नाराज शिक्षा प्रेर...
धामपुर (बिजनौर) : 21 माह से मानदेय नहीं मिलने और सेवा समाप्त किए जाने से नाराज शिक्षा प्रेरकों ने उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के बहिष्कार का निर्णय लिया।
सोमवार सुबह शिक्षा प्रेरकों की बैठक नूरपुर मार्ग स्थित एक बेंकट हॉल में हुई। बीते 21 माह से मानदेय न मिलने व औचक सेवाएं समाप्त किए जाने पर सभी ने रोष जताया। सेवा समाप्ति के बाद भी मनमानी पूर्वक ओडीएफ, बीएलओ, पेंशन, पोलियो आदि अभियानों में उनका सहयोग लिए जाने पर रोष जताया। शिक्षा प्रेरक संगठन के जिला उपाध्यक्ष महेश्वर ¨सह ने प्रदेश सरकार पर शिक्षा प्रेरकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों को रोजगार विरोधी बताया। मौजूद विधानसभा व लोकसभा उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के बहिष्कार का ऐलान किया। नूरपुर विधानसभा में 200 महिला व पुरुष शिक्षा प्रेरकों को सरकार की गलत नीतियों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी। कहा कि शिक्षा प्रेरक मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट नहीं करने की खुली अपील करेंगे। चेतावनी दी की फिर भी बकाया मानदेय न मिला और सेवा समाप्ति के आदेश पर रोक न लगी तो शिक्षा प्रेरक आगामी लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशियों का विरोध जारी रखेंगे। अशोक सैनी, यश कुमार, राम ¨सह, राखी, शीतल देव, निहाल ¨सह, सूरज ¨सह, अर¨वद कुमार, हेमलता, सोना मौजूद रहे।