संसू, भरवारी : नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे तीन विद्यालयों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सील कर दिया। उनको खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
जिले के बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों शिक्षा के नाम पर कुछ दे या न दें, लेकिन वह मोटी फीस व कापी-किताब के नाम पर अभिभावकों की जेब ढीली कर रहे हैं। शनिवार को नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में चल रहे विद्यालयों की मान्यता को लेकर शिक्षा विभाग व पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। सिराथू के एबीएसए अर¨वद पटेल, सरसवां के मिथलेश कुमार व कौशांबी के जगत नारायण पटेल ने कस्बे में अभियान चलाते हुए तीन विद्यालयों को बिना मान्यता के चलते पकड़ा। सिराथू एबीएसए अर¨वद पटेल ने बताया कि नया बाजार स्थित सतीश चंद्र तिवारी सरस्वती ज्ञान मंदिर, एसएस निकेतन इंग्लिश स्कूल भटपुरवा में चक्रेश मालवीय व आदर्श बाल सरस्वती शिशु मंदिर टीकरडीह के संचालक मान ¨सह भारतीय विद्यालय के मान्यता से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। विद्यालय को सील करते हुए उनको नोटिस दी गई है।