संतकबीरनगर : कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण में मिली खामियां, विलंब से पहुंची महिला शिक्षकों को जिला समन्वयक ने दी चेतावनी
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : जिला समन्वयक बालिका ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बघौली में निरीक्षण किया। पूर्णकालिक व अशंकालिक शिक्षिकाओं के विलंब से पहुंचने पर चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा। पानी का मोटर खराब होने पर बालिकाओं द्वारा हैंडपंप चलाने पर पानी को देखा। दूषित जल की शिकायत पर विभाग को सूचित किया। बालिकाओं की संख्या कम मिलने पर वार्डेन को निर्देशित किया। 1सर्व शिक्षा अभियान जिला समन्वयक बालिका डा. हरिश्चंद्र शुक्ल सुबह 10 बजे के करीब बघौली कस्तूरबा गांधी बालिका पहुंचे। 1यहां शिक्षिका भारती श्रीवास्तव के देर से पहुंचने पर फटकार लगाते हुए जिम्मेदारी का एहसास कराया। अशंकालिक अध्यापिका संजू श्रीवास्तव के देरी से पहुंचने कारण पूछा और स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद बच्चों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली। 84 नामांकन के सापेक्ष महज 57 की उपस्थिति पर वार्डेन को निर्देशित किया। पानी को मोटर खराब होने पर बालिकाओं ने इंडिया मार्क हैंडपंप से पेयजल लेने की बात कही। इसके बाद डीसी ने हैंडपंप का पानी चेक किया। दूषित जल मिलने पर विभाग को सूचित किया। इसके बाद भोजन आदि व्यवस्था देखकर संतोष जताया। 1सोमवार से लगेगा शिविर 1संतकबीर नगर : मीना मंच के तत्वावधान में सोमवार व मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर लगेगा। यहां सुगमकर्ताओं को जानकारी देकर शक्तिपरी के चयन की जानकारी दी जाएगी।1बालिका ने खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर1संतकबीर नगर : बखिरा थाना क्षेत्र के कोलकी चमरन गांव की किशमती देवी पुत्री राम बिलास उम्र 16 वर्ष ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौली पर ले गए चिकित्सकों ने बालिका की हालत को गंभीर देखते हुए जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए भेज दिया।बघौली कस्तूरबा बालिका विद्यालय का निरीक्षण करते डीसी बालिका डा. हरिश्चंद्र शुक्ल’>>पानी का मोटर मिला खराब, हैंडपंप से दूषित जल मिलने पर शिकायत 1’ देर से विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण