श्रावस्ती : आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन, मानदेय बढ़ाने की मांग
हिन्दुस्तान संवाद, श्रावस्ती। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। जिसमें मानदेय बढ़ाने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष गिरीश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को भिनगा में बैठक हुई।
इसके बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों की ओर से किए गए धरना प्रदर्शन में प्रदेश सरकार ने मानदेय बढ़ाने का वादा किया था। वादा पूरा नहीं किया गया। बल्कि धरना प्रदर्शन के दिनों का दो माह का मानदेय काट लिया गया। जबकि आंगनबाड़ी कर्मचारी शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही थीं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों का मानदेय 18000 हजार रुपए किया जाए और विरोध प्रदर्शन के दौरान काटा गया मानदेय वापस किया जाए। इस मौके पर किरन राना, कमरुलनिशा, प्रियंका पाण्डेय व सावित्रिी देवी आदि मौजूद रहीं।