बलरामपुर : परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर दिया गया जोर
संवादसूत्र, बलरामपुर : नगर स्थित जिला पंचायत सभागार में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें सभी शिक्षा क्षेत्रों के एबीआरसी अपने ब्लॉकों में चल रहे शैक्षिक क्रिया- कलापों का प्रस्तुतीकरण दिया। गोष्ठी में परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया गया। 1कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद दद्दन मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर है। सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए नित नवीन योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे में परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि एबीआरसी परिषदीय शिक्षा की रीढ़ हैं। बच्चों व शिक्षकों की सुविधाओं व समस्याओं का ध्यान रखना उनकी जिम्मेदारी है। भाजपा जिला मंत्री अजय सिंह ¨पकू ने एबीआरसी के कार्यों की सराहना की। बीएसए रमेश यादव ने कहा कि स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एबीआरसी बराबर स्कूलों का भ्रमण करें। विद्यालय की कमियों व शिक्षकों की कार्यशैली से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा, महेंद्र कुमार, हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव, ओपी कुशवाहा, निरंकार पांडेय व एनके सिंह ने एबीआरसी के दायित्वों की जानकारी दी। 1एबीआरसी अरुण मिश्र, पंकज पांडेय, नवीन सिंह, कुलदीप पांडेय, प्रतिमा सिंह, सिकंदरे आजम, अनीता श्रीवास्तव समेत सभी एबीआरसी व शिक्षक मौजूद रहे।संवादसूत्र, बलरामपुर : नगर स्थित जिला पंचायत सभागार में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें सभी शिक्षा क्षेत्रों के एबीआरसी अपने ब्लॉकों में चल रहे शैक्षिक क्रिया- कलापों का प्रस्तुतीकरण दिया। गोष्ठी में परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया गया। 1कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद दद्दन मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर है। सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए नित नवीन योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे में परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि एबीआरसी परिषदीय शिक्षा की रीढ़ हैं। बच्चों व शिक्षकों की सुविधाओं व समस्याओं का ध्यान रखना उनकी जिम्मेदारी है। भाजपा जिला मंत्री अजय सिंह ¨पकू ने एबीआरसी के कार्यों की सराहना की। बीएसए रमेश यादव ने कहा कि स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एबीआरसी बराबर स्कूलों का भ्रमण करें। विद्यालय की कमियों व शिक्षकों की कार्यशैली से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा, महेंद्र कुमार, हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव, ओपी कुशवाहा, निरंकार पांडेय व एनके सिंह ने एबीआरसी के दायित्वों की जानकारी दी। 1एबीआरसी अरुण मिश्र, पंकज पांडेय, नवीन सिंह, कुलदीप पांडेय, प्रतिमा सिंह, सिकंदरे आजम, अनीता श्रीवास्तव समेत सभी एबीआरसी व शिक्षक मौजूद रहे।जिला पंचायत सभागार में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में सांसद दद्दन मिश्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते बीएसए रमेश यादव व अन्य ’ जागरण