पीलीभीत : स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित, छात्र-छात्रओं ने स्कूल में जमकर उठाया आनंद, नए शिक्षा सत्र में बेसिक और माध्यमिक स्कूल दो अप्रैल को गये थे खुल
जागरण संवाददाता, पीलीभीत : जिलेभर के माध्यमिक और परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश कर दिया गया। छात्र-छात्रओं ने स्कूल में जमकर आनंद उठाया। अब दो जुलाई को सभी स्कूल खुलेंगे। शैक्षिक सत्र 2018-19 में माध्यमिक और परिषदीय स्कूल दो अप्रैल से खुल गए थे। स्कूल-कालेजों में कक्षा छह से नौ तक में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद कक्षा 11 में प्रवेश लिए गए। प्रवेश के दौरान स्कूल-कालेजों में कैलेंडर के मुताबिक शिक्षण कार्य कराया गया, जिससे छात्र-छात्रएं लाभान्वित हुए। परिषदीय स्कूलों में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए प्रयास किए गए। गांव में जागरूकता रैली के माध्यम से अभिभावकों को दाखिले के बारे में जागरूक किया गया।