महराजगंज : बेहतर प्रस्तुति देने वाली परिषदीय की छात्राएं पुरस्कृत, बच्चों व शिक्षक की उपलब्धि पर डायट के उप प्राचार्य मसऊद अंसारी,बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बधाई दी ।
महराजगंज:लखनऊ में आयोजित पुस्तक मेला एवं अंकुरण शिक्षा महोत्सव में बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली घुघली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर की पांच छात्राओं व उनके साथ गए शिक्षकों को आयोजकों ने पुरस्कृत किया है। छात्राओं व शिक्षकों के पुरस्कृत होने पर विभागीय अधिकारियों व शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।
परिषदीय विद्यालयों में बेहतर गतिविधियों को करने वाले बच्चों व उनके शिक्षकों को पुरस्कृत करने के लिए आई केयर मिशन द्वारा 28 अप्रैल से 6 मई तक संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में पुस्तक मेला व महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिले के घुघली ब्लाक के ग्राम बसंतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की छात्रा अनुराधा, प्रियंका, नाजिया, रोशनी प्रजापति व लता ने अपने मनमोहनक प्रस्तुति से सभी की प्रशंसा बटोरी। उनकी बेहतर प्रस्तुति तथा पुस्तक मेले में शिक्षक वरेश कुमार व उनके सहयोगी चंद्रालाल द्वारा लगाए गए ज्ञानवर्द्धक शिक्षण अधिगम सामग्री को देखकर लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव राजशेखरन व मिशन लीडर अनूप गुप्ता ने उनकी प्रशंसा करते हुए प्रमाणपत्र वितरित किया। बच्चों व शिक्षक की उपलब्धि पर डायट के उप प्राचार्य मसऊद अंसारी,बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल, प्रशिक्षण प्रभारी रामजी, प्रवक्ता बृजेश लाल, अरविन्द मौर्या, अखिलेश, विरेन्द्र यादव, रिजवान उल्लाह खां, उपेन्द्र पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, श्रीनिवास गुप्ता, जितेन्द्र ¨सह, सत्यप्रकाश वर्मा आदि ने बधाई दी।