अप्रशिक्षित शिक्षकों को दिए गए शिक्षण के गुर
श्रावस्ती : अप्रशिक्षित शिक्षकों को शिक्षण के गुर सिखाने के लिए ब्लॉक संसाधन समेत अन्य केंद्रों पर च...
श्रावस्ती : अप्रशिक्षित शिक्षकों को शिक्षण के गुर सिखाने के लिए ब्लॉक संसाधन समेत अन्य केंद्रों पर चल रहे डीएलएड डब्ल्यूबीए प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया। अंतिम दिन प्रशिक्षुओं को परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी निर्देश दिए गए।
ब्लॉक संसाधन केंद्र गिलौला में एबीआरसी विनय मिश्र व प्रशात मिश्र ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा की बच्चों का भविष्य शिक्षक के हाथों में होता है। डीएलएड प्रशिक्षण का उद्देश्य अप्रशिक्षित शिक्षकों को शिक्षण तकनीकी का ज्ञान कराना है। अभी अपनी परीक्षा दें। इस मौके पर प्रशिक्षुओं से विभिन्न गतिविधियों पर आधारित फाइलें जमा कराई गयी। ब्लॉक संसाधन केंद्र हरिहरपुरानी में एबीआरसी अनूप श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव आदि प्रशिक्षकों ने प्रभावी शिक्षण के गुर बताते हुए कहा कि 31 मई, एक जून व दो जून को होने वाली परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ शामिल हों।