प्रतापगढ़ : मांगों को लेकर शिक्षा प्रेरकों ने किया प्रदर्शन
संस,बीसलपुर: शिक्षा प्रेरकों ने विभन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 1मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर क्षेत्र के शिक्षा प्रेरक स्थानीय बीआरसी कार्यालय में एकत्र हुए। बैकक आहूत कर अपनी समस्याएं उठाईं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हरिनंदन गंगवार ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा प्रेरकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसे और अधिक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साक्षर भारत मिशन 31 मार्च 2018 को समाप्त हो गया है परंतु अभी तक भारत सरकार द्वारा शिक्षा प्रेरकों को नए सिरे से कार्य पर रखे जाने के लिए कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हो पाया है। जिससे शिक्षा प्रेरक असमंजस में हैं। उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बैठक के उपरांत शिक्षा प्रेरकों ने तहसील परिसर में पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी जेपी चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में नरेश कुमार गंगवार, बलराम, विजयलक्ष्मी, सुमनलता, अखिलेश, संध्या वर्मा, गुलशन, दिनेश कुमार, विजयकीर्ति समेत कई शिक्षा प्रेरक शामिल थे।संस,बीसलपुर: शिक्षा प्रेरकों ने विभन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 1मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर क्षेत्र के शिक्षा प्रेरक स्थानीय बीआरसी कार्यालय में एकत्र हुए। बैकक आहूत कर अपनी समस्याएं उठाईं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हरिनंदन गंगवार ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा प्रेरकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जिसे और अधिक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साक्षर भारत मिशन 31 मार्च 2018 को समाप्त हो गया है परंतु अभी तक भारत सरकार द्वारा शिक्षा प्रेरकों को नए सिरे से कार्य पर रखे जाने के लिए कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हो पाया है। जिससे शिक्षा प्रेरक असमंजस में हैं। उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बैठक के उपरांत शिक्षा प्रेरकों ने तहसील परिसर में पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी जेपी चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में नरेश कुमार गंगवार, बलराम, विजयलक्ष्मी, सुमनलता, अखिलेश, संध्या वर्मा, गुलशन, दिनेश कुमार, विजयकीर्ति समेत कई शिक्षा प्रेरक शामिल थे।