लखनऊ : समान पदों पर भर्ती के लिए एक पाठ्यक्रम होगा, कम समय में अधिक पदों पर भर्तियां पूरी होंगी
प्रमुख संवाददाता । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की नई पहल सरकारी नौकरी पाने का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए बड़ी राहत देने वाला है। आयोग समान पदों के लिए एक परीक्षा और एक पाठ्यक्रम तैयार कराना चाहता है। इसके लिए प्रारंभिक कवायद शुरू कर दी गई है।
राज्य सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सरकारी विभागों में समूह ‘ग स्तर तक के पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी दी है। आयोग चाहता है कि भर्ती प्रक्रिया ऐसी हो जिससे नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए फायदेमंद साबित हो। इसलिए आयोग समान पद के लिए एक परीक्षा और एक पाठ्यक्रम तैयार कराने की दिशा में काम कर रहा है। इसके लिए विशेषज्ञों की टीम तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। आयोग का मानना है कि विशेषज्ञों के राय-मशविरे के बाद पाठ्यक्रम तैयार कराया जाएगा। समान पदों के लिए एक पाठ्यक्रम होने से युवाओं को भर्ती परीक्षा देने में आसानी होगी।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सरकारी विभागों में खाली करीब दो लाख पदों पर पहले भर्तियां करेगा। इसके लिए सरकारी विभागों से अधीयाचन आने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोग नई भर्तियों के लिए मई से विज्ञापन निकलाने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। इसीलिए वह चाहता है कि समान पदों के एक पाठ्यक्रम कर दिया जाए। आयोग के सदस्यों की बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है। इस पर प्रारंभिक काम भी शुरू हो चुका है, लेकिन अंतिम रूप विशेषज्ञों की टीम देगी।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल कहते हैं कि उनका मकसद पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया पूरी करना है। इसके लिए जो भी विसंगतियां हैं उसे दूर कराने की जाएंगी। समान पदों के लिए एक परीक्षा और एक पाठ्यक्रम होने से युवाओं को फायदा मिलेगा और भर्ती प्रक्रिया भी जल्द पूरी होगी। आयोग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है।