कौशाम्बी : तबादला हुआ तो आवास में दस्तावेज बंद कर गए बीएसए
जागरण संवाददाता’कौशांबी । करीब दिन पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण ललितपुर हो गया है। तमाम सरकारी दस्तावेज अपने आवास में बंद कर गए जिससे विभागीय कार्य के निस्तारण में समस्या आ रही है। जिलाधिकारी कार्य मुक्त कर चुके हैं। पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी का कौशांबी से मोहभंग नहीं हो रहा है। यहां से ही प्रतिदिन फोन पर कार्य विवरण मांगते हैं। कुछ को तो फोन पर काम करने का दिशा निर्देश भी दे हैं।
जिले में तैनात रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी एमआर स्वामी का शासन ने बीते 15 मई को स्थानांतरण करते हुए उनको ललिपुर जनपद में डायट प्रवक्ता के पद पर भेज दिया था। स्थानांतरण के बाद मई को डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी का प्रभार दे दिया। विभागीय कर्मचारियों की मानें तो स्थानांतरण के बाद भी वह दोबारा कौशांबी में तैनाती के लिए प्रयास कर रहे हैं। राजनैतिक गलियारे में इसकी चर्चा भी खूब है। जब उन्होंने कार्यभार छोड़ा तो वह कार्यालय के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लेकर चले गए हैं। एक कर्मचारी ने बताया कि पूर्व बीएसए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, विद्यालयों की मान्यता जैसी कई महत्वपूर्ण फाइल उनके पास हैं।
दूसरी ओर उन्होंने अब तक ललितपुर में भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया। प्रभारी बीएसए सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक उनके सामने इस प्रकार का प्रकरण नहीं आया। वह इसकी जानकारी करेंगे।’>>दोबारा तैनाती के लिए राजनैतिक गलियारे के लगा रहे चक्कर1’>>तबादले के कई दिन बाद भी ललितपुर में नहीं किया ज्वाइन1’>>पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी का कौशांबी से नहीं हो रहा है मोहभंगदिन पहले हुआ बीएसए का स्थानांतरण ललितपुरमई को डीएम ने उनको कर दिया था कार्यमुक्त ।