गोरखपुर : हर छात्र को नहीं मिलेगा बैग, जूता-मोजा, जूता-मोजा व स्कूल बैग चुनिंदा छात्रों को ही मिलेगा, नव प्रवेशी छात्रों का ब्यौरा तलब
गोरखपुर । परिषदीय विद्यालयों में इस साल हर छात्र को स्कूल बैग व जूता-मोजा नहीं मिलेगा। सरकार उन्हीं छात्रों को यह मुहैया कराएगी, जिन्होंने नया प्रवेश लिया है। ऐसे छात्रों की संख्या मांगी गई है। पर, जनपद के वित्त पोषित जूनियर विद्यालयों के सभी छात्रों को ये सामान दिए जाएंगे।
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस, किताब दिया जाता रहा है। पिछले साल से छात्र-छात्रओं के लिए निशुल्क स्वेटर व जूता-मोजा देने की व्यवस्था भी बनाई गई। इस साल किताबें व ड्रेस सभी बच्चों को प्रदान किए जाएंगे लेकिन जूता-मोजा व स्कूल बैग चुनिंदा छात्रों को ही मिलेगा।
बदले जा सकते हैं फटे जूते जूता वितरण के दौरान छात्र-छात्रओं को उनके नाप से बड़े या छोटे जूते मिल गए थे। कुछ समय बाद जूते फटने भी लगे। हालांकि जूतों की आपूर्ति करने वाली फर्म ने वारंटी भी दी है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा अधिकतर जिलों में पत्र भेजकर ऐसे बच्चों की संख्या पूछी गई थी, जिनके जूते फट गए थे। उम्मीद जताई जा रही है कि इनके जूते या तो बदले जा सकते हैं या फिर उनकी मरम्मत कराई जाएगी।
ड्रेस के लिए मिला धन बच्चों में ड्रेस वितरण के लिए इस साल मई महीने में ही आधा धन आ चुका है। इसे जल्द ही विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेज दिया जाएगा, जिसके बाद प्रबंध समिति बच्चों के लिए ड्रेस खरीद सकती है।
हर छात्र को नहीं मिलेगा बैग, जूता-मोजाइस साल नया प्रवेश लेने वाले बच्चों को ही स्कूल बैग दिए जाएंगे। वित्त पोषित जूनियर विद्यालयों के सभी बच्चों को बैग दिया जाएगा। ऐसे बच्चों की सूचना तैयार की जा रही है।
- बीएन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी