सुल्तानपुर : शिक्षामित्रों को मिली छह महीने के मानदेय की ग्राण्ट
हिन्दुस्तान संवाद, सुलतानपुर। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत बेसिक के शिक्षा मित्रों के लिए खुशी भरी खबर है। आठ महीने से मानदेय के लिए मोहताज इन शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए जिले को दो करोड़ 55 लाख रुपए की ग्राण्ट मिली है।
एओ बेसिक ने मांगा उपस्थिति का ब्योरा:
बेसिक के शिक्षामित्रों के मानदेय के लिए ग्राण्ट मिलने के बाद वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक विवेक कुमार सिंह ने स्कूलों में उनके उपस्थिति का ब्योरा मांगा है। इसके लिए सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों नगर शिक्षाधिकारी को पत्र भेजा है। हाजिरी का ब्योरा दो दिन में उपलब्ध कराने का समय दिया गया है। एओ ने बताया कि बीईओ की रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षामित्रों के खाते में मानदेय भेज दिया जाएगा।