बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए से मिलकर शिक्षकों की समस्या गिनाई।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए से मिलकर शिक्षकों की समस्या गिनाई। इस दौरान उन्होंने बीएसए से शिक्षकों की समस्या का समय से निदान कराने की मांग की। बीएसए अंबरीष कुमार यादव से मिले संगठन के पदाधिकारियों ने मांग पत्र दिया। इसमें उन्होंने मांग की है कि परिषदीय शिक्षकों के नियमित वेतन का भुगतान प्रत्येक माह की एक तारीख को किया जाना सुनिश्चित करें। विद्यालयों को अवकाश तालिका उपलब्ध कराई जाए। बेसिक शिक्षा सचिव के पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2018 को सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों के सामान्य भविष्य निधि का भुगतान पत्र निर्गत तिथि से 15 दिन के भीतर अर्थात 17 अप्रैल तक किए जाने के आदेश थे, लेकिन यह भुगतान आज तक नहीं किया गया है, इस भुगतान को जल्द कराया जाए और उनकी पेंशन व सामूहिक बीमा भुगतान हेतु प्रक्रिया की जाए। विज्ञान व गणित विषय के सहायक अध्यापकों के कार्यालय में जमा मूल प्रमाण पत्र वापस किए जाए, आयकर रिफंड हेतु फार्म 16 जल्द उपलब्ध कराया जाए, रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती की जाए और आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल 2018 को ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश दिया जाए आदि। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार, महामंत्री मबासी सिंह, मंत्री राजपाल सिंह, वीर बहादुर सिंह, रविशंकर, मंजू, रामपाल, नीरज, राजीव, जितेंद्र, नरेंद्र, विजय, हरिओम आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।जागरण संवाददाता, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए से मिलकर शिक्षकों की समस्या गिनाई। इस दौरान उन्होंने बीएसए से शिक्षकों की समस्या का समय से निदान कराने की मांग की। बीएसए अंबरीष कुमार यादव से मिले संगठन के पदाधिकारियों ने मांग पत्र दिया। इसमें उन्होंने मांग की है कि परिषदीय शिक्षकों के नियमित वेतन का भुगतान प्रत्येक माह की एक तारीख को किया जाना सुनिश्चित करें। विद्यालयों को अवकाश तालिका उपलब्ध कराई जाए। बेसिक शिक्षा सचिव के पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2018 को सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों के सामान्य भविष्य निधि का भुगतान पत्र निर्गत तिथि से 15 दिन के भीतर अर्थात 17 अप्रैल तक किए जाने के आदेश थे, लेकिन यह भुगतान आज तक नहीं किया गया है, इस भुगतान को जल्द कराया जाए और उनकी पेंशन व सामूहिक बीमा भुगतान हेतु प्रक्रिया की जाए। विज्ञान व गणित विषय के सहायक अध्यापकों के कार्यालय में जमा मूल प्रमाण पत्र वापस किए जाए, आयकर रिफंड हेतु फार्म 16 जल्द उपलब्ध कराया जाए, रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती की जाए और आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल 2018 को ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश दिया जाए आदि। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार, महामंत्री मबासी सिंह, मंत्री राजपाल सिंह, वीर बहादुर सिंह, रविशंकर, मंजू, रामपाल, नीरज, राजीव, जितेंद्र, नरेंद्र, विजय, हरिओम आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।सॉफ्टवेयर बना शिक्षकों के वेतन में रोड़ा 1जासं, बुलंदशहर : माध्यमिक शिक्षा विभाग का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने से कई माह से शिक्षकों का वेतन रुका पड़ा है। इतना ही नहीं डीए में हुई बढ़ोतरी का भी लाभ शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है। इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। जिले के माध्यमिक विद्यालयों में करीब ढाई हजार शिक्षक तैनात हैं। बीते काफी समय से सभी शिक्षकों का वेतन ऑनलाइन ही जारी होता है। इस साल शासन ने शिक्षकों के डीए में दो फीसद वृद्धि की है। इसके चलते वेतन भी बढ़कर ही मिलेगा, लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने के कारण वेतन जारी होने में दिक्कत आ रही है। कई माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान शिक्षक लगातार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें हर बाद केवल आश्वासन ही मिल रहा है। कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक डा. पूरन सिंह ने बताया कि सभी प्रक्रिया आजकल ऑनलाइन होती है। शिक्षकों का वेतन भी ऑनलाइन जारी होता है। पहले डीए पांच फीसद था, लेकिन इसमें वृद्धि होने के बाद सॉफ्टवेयर भी अपडेट होना है। तभी बढ़ा हुआ डीए जारी हो सकेगा। इसके लिए उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जा चुका है। जल्द ही सोफ्टवेयर अपडेट कराकर शिक्षकों का वेतन जारी किया जाएगा।