योग शिक्षक और सहायक बनने आए युवा
अंबेडकरनगर : शरीर को योग के जरिए निरोगी बनाए जाने की पहल हो चुकी है। जनपद में जल्द ह...
अंबेडकरनगर : शरीर को योग के जरिए निरोगी बनाए जाने की पहल हो चुकी है। जनपद में जल्द ही योग की कक्षाएं संचालित होंगी। गुरुवार को इसके लिए योग शिक्षक तथा सहायकों के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई। सीडीओ की अध्यक्षता में छह सदस्यीय चयन कमेटी ने उपस्थित हुए युवाओं का मौखिक एवं क्रियात्मक साक्षात्कार लिया। आगामी सोमवार तक परिणाम की घोषणा होगी।
आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वावधान में योग कक्षाओं का संचालन किया जाना है। शासन की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी सुरेश कुमार के निर्देशन में योग शिक्षक तथा योग सहायकों के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई। मुख्य विकास अधिकारी उमेश नारायण पांडेय की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी में जिला विकास अधिकारी के अलावा सीएमओ, जिला आयुर्वेदिक तथा जिला होम्योपैथिक अधिकारी ने यहां उपस्थित युवाओं का साक्षात्कार लिया। बताते चलें कि दो पदों पर चयन के लिए कुल 32 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें योग शिक्षक के पद पर 22 लोगों ने आवेदन किया था। इसके सापेक्ष साक्षात्कार के लिए महज सात लोग ही उपस्थित हुए। जबकि 15 आवेदकों ने साक्षात्कार से पहले ही किनारा कस लिया। इससे इतर योग सहायक पद के लिए 10 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें आठ लोगों ने उपस्थित होकर साक्षात्कार में प्रतिभाग किया, जबकि दो आवेदक अनुपस्थित रहे। चयन कमेटी की ओर से सीडीओ कक्ष में युवाओं से पहले मौखिक साक्षात्कार किया। इसके उपरांत यहीं फर्श पर क्रियात्मक साक्षात्कार भी लिया गया। चयन कमेटी के सदस्य एवं जिला विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र ने बताया कि परिणाम तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी से अनुमोदन मिलने के उपरांत चयनित योग शिक्षक तथा योग सहायक की घोषणा की दी जाएगी।