बुलन्दशहर : अधिकारियों ने पहुंचकर तुड़वाया स्कूल के चौकीदार का अनशन
जहांगीरपुर (बुलंदशहर): वेतन नहीं मिलने समेत कई मांगों को लेकर स्कूल के चौकीदार ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था। इसकी जानकारी होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने चौकीदार का वेतन दिलाते हुए उसका अनशन तुड़वा दिया और उसे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
जहांगीरपुर कस्बे के मोहल्ला पुवैयान ब्रह्मानान निवासी बंशी शर्मा ने वह कस्बे के एक कन्या इंटर कालेज में चौकीदार के पद पर काम करते हैं। शुक्रवार स्कूल को तीन माह से वेतन नहीं मिलने समेत कई मांगों को लेकर चौकीदार ने कालेज गेट पर आमरण अनशन पर बैठ गया था। शनिवार को इसकी जानकारी होने पर गौतमबुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, जेवर एसडीएम प्रसून द्विवेदी, तहसीलदार आलोक प्रताप ¨सह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चौकीदार से वार्ता की। इसके बाद स्कूल कोस से उसे तीन माह का रुका हुआ वेतन दिलाया। साथ ही अन्य मांगों को लेकर 15 दिन में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पीके उपाध्याय ने चौकीदार को जूस पिलाते हुए उनका अनशन तुड़वा दिया। उधर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने समर्थन देते हुए चेतावनी दी है कि अगर 20 मई तक जांच के बाद कार्रवाई नहीं की गई, तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान दीपक चौधरी, भानु प्रकाश शर्मा, देवदत्त चौधरी, रवि, जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार, अर¨वद कुमार, मूलचंद आदि रहे।