शौचालय की मांग को लेकर बच्चों ने किया प्रदर्शन
जागरण संवाददाता मार्टीनगंज (आजमगढ़) : शौचालय की मांग को लेकर क्षेत्र के चितारा महमूदपुर बिछियापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय परिसर में शनिवार को प्रदर्शन किया। कहा कि शौचालय न होने की वजह से उन्हें पोखरी के किनारे शौच करने को जाना पड़ता है।
क्षेत्र के चितारा महमूदपुर बिछियापुर गांव में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना 2011 में हुई थी लेकिन आज तक शौचालय मुहैया नहीं हो पाया। इसके कारण छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय से करीब 500 मीटर दूर पोखरे पर शौच को जाना पड़ता है। यहां उनकी जान को हमेशा खतरा बना रहता है जबकि सरकार विद्यालयों के बच्चों से स्वच्छ भारत मिशन के तहत रैलियां निकालकर ओडीएफ संबंधित नारे लगवाए जाते हैं। इसके साथ ही बच्चों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया जाता है। इसके बाद भी बच्चे खुले में शौच करने को मजबूर हैं और अपनी जान को जोखिम में डालते हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रताप प्रजापति ने बताया कि शौचालय के लिए कई बार खंड शिक्षा कार्यालय से लेकर के जिले के आला अधिकारियों व प्रधान तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन शौचालय नहीं बन पाया। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण ¨सह का कहना है कि एक शौचालय वहां बना था जो खराब हो गया था तो उसे तोड़ दिया गया। जांच कराकर शौचालय बनवाया जाएगा ।