ग्रेडिंग न करने वाले राजकीय विद्यालयों पर होगी कार्रवाई
महराजगंज:राजकीय हाईस्कूल व राजकीय इंटर कालेज में ग्रे¨डग (श्रेणीकरण)कार्य को समय से पूरा न किया जाना संबंधित जिम्मेदारों को भारी पड़ सकता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ऐसे लोगों पर कार्यवाही करेगा जो सोमवार तक अपना कार्य पूरा नही करेंगे।
जिले में चार राजकीय इंटर कालेज व 22 राजकीय हाईस्कूल संचालित हैं। शासन ने नई व्यवस्था के तहत पिछले वित्तीय वर्ष से ही राजकीय विद्यालयों के श्रेणीकरण का निर्देश दिया था जो नियमित रूप से चलन में नहीं आ सका। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 28 अप्रैल तक सभी राजकीय विद्यालयों को ग्रे¨डग का कार्य पूरा कराते हुए रिपोर्ट देने को कहा था, मगर ज्यादातर विद्यालयों ने रूचि नही ली। जिस पर शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर निर्देशित किया था कि ग्रे¨डग संबंधी सूचना को प्रत्येक दशा में 15 मई तक उपलब्ध करा दिया जाए। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी राजकीय विद्यालयों के जिम्मेदारों को पत्र भेजकर 14 मई तक सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।
----------------
सूचना न उपलब्ध कराने वालों पर होगी कार्यवाही- डीआईओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि जिन राजकीय विद्यालय द्वारा समय से सूचना उपलब्ध नही कराई जाएगी उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी। उन्होंने जिम्मेदारों से समयसीमा का ध्यान रखते हुए ग्रे¨डग का कार्य पूरा कराने को कहा है।