गोण्डा : सहायक अध्यापक परीक्षा सुचिता के साथ कराने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम, गोण्डा। 27 मई को होने जा रही सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा को सुचिता पूर्ण ढंग से कराने का खाका खींच लिया गया है। डीएम जेबी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और सहायक अध्यापक परीक्षा को पूरी सुचिता के साथ कराने के निर्देश दिए।
श्री सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 कराने के लिए जनपद में कुल सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पूरी परीक्षा को पारदर्शी और पूरी सुचिता के कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सात स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सात पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर सात पर्यवेक्षक व सात केन्द्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव कुमार पाण्डेय ने बताया कि सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में कुल 3552 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मजिस्ट्रेटों को भी परीक्षा में नजर रखने के लिए तैनात किया है।स्टेटिक मजिस्ट्रेट स्वयं की अभिरक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं को कलेक्शन सेन्टर पर लाकर जमा कराएंगे।
बैठक में एडीएम रत्नाकर मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता, बीएसए संतोष कुमार देव पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी त्रिपाठी, डायट प्राचार्य, एआरटी ओ सर्वेश गौतम, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, पीओ डूडा बीएस शुक्ला, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीसी मनरेगा दिनेश यादव, डीसी एनआरएलएम हरिश्चन्द्र प्रजापति, जीआईसी प्रिन्सिपल, कस्तूरबा गांधी जिला समन्वयक रजनी श्रीवास्तव, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश सिंह, गांधी विद्यालय इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश द्विवेदी रहे।