लखनऊ : अगले महीने आएगी मोटी सैलरी, मिलेगा सातवें वेतन आयोग का बकाया
लखनऊ। राज्य कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनको एक साल का सातवें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित बकाये की पहली किश्त का भुगतान जून में मिल सकता है। यह जानकारी शनिवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से लगातार राज्य सरकार पर वेतन विसंगति, बकाया भुगतान और अन्य विसंगतियों को दूर करने के लिए बनाए जा रहे दबाव का कुछ असर दिखाई पड़ने लगा है। राज्य कर्मचारियों के लम्बे अरसे से बकाये सातवें वेतन आयोग के बकाए राशि का भुगतान दो किश्तों में होना है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मण्डल हरिकिशोर तिवारी, महामंत्री शिवबरन सिंह यादव,संजीव गुप्ता,अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव और सुभाष तिवारी ने मुख्य सचिव राजीव कुमार से मिला। उनसे सातवें वेतन आयोग के बकाए का जिक्र करते हुए उन्हें बताया कि जनवरी 16 से दिसम्बर 16 तक के बकाए के भुगतान में काफी देर हो चुकी है। सरकार ने इस भुगतान को दो किश्तों में देने का निर्णय लिया लेकिन भुगतान की कोई व्यवस्था नहीं की गई।
प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि बच्चों का शैक्षिक सत्र शुरू हो रहे हैं। पठन-पाठन पर आने वाले खर्चे को देखते हुए सातवें वेतन के बकाए एरियर के बकाए भुगतान की पहली किश्त का भुगतान जून के वेतन के साथ कर दिया जाए। मुख्य सचिव ने तत्काल अपर मुख्य सचिव वित्त को निर्देशि दिया कि उक्त प्रकरणों पर इसी माह कार्रवाई कर राज्य कर्मचारियों को लाभ दिया जाए। अतिशीघ्र कैबिनेट में इस प्रस्ताव को प्रस्तुत कर कार्रवाई कराई जाए। परिषद के नेताओं ने मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि माह जून में बकाए एरियर के प्रथम किश्त का भुगतान प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को मिल जाएगा।