लखनऊ : प्रस्तावों पर शासनादेश जारी किए जाने की मांग
लखनऊ। वैकल्पिक शिक्षा आचार्य -मदरसा अनुदेशक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से शासन से शासनादेश जारी किए जाने की मांग उठाई है। संगठन की वरिष्ठ पदाधिकारी नसिमा ने बताया कि एससीईआरटी के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने बीते 5 अप्रैल को वैकल्पिक आचार्य/ मदरसा अनुदेशकों को विशिष्ट प्रशिक्षण दिलाने के बावत आए प्रार्थना पत्रों को शीघ्र ही निस्तारित करवाए जाने के संबंध में शिक्षा विभाग-14 के अनु सचिव को पत्रांक संख्या 175 के जरिए प्रस्ताव भेज कर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर शासन को तथ्यात्मक आख्या उपलब्ध कराने को कहा था। जिस पर विभागीय अधिकारियों ने हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट वैकल्पिक मदरसा अनुदेशकों को प्रेरक पद पर चयन करने, प्रशिक्षित स्नातक वैकल्पिक शिक्षा आचार्य/मदरसा अनुदेशकों को विशिष्ट बीटीसी /बीटीसी प्रशिक्षण कराने व आयु में छूट दिए जाने पर सहमति बनी है। इन प्रस्तावों पर शासनादेश नहीं जारी किया गया है। दावा है कि अब सारा मामला शासन के पाले में है।