शिक्षा मित्रों ने किया प्रदर्शन, विधायक को ज्ञापन
बस्ती : आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर बीएसए कार्यालय पर शिक्षा मित्रों ने प्रदर्शन किया।...
बस्ती : आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर बीएसए कार्यालय पर तीसरे दिन बुधवार को भी धरना किया गया। इस दौरान शिक्षामित्रों ने नारेबाजी की। आर-पार के संघर्ष की चेतावनी दी गई। इसके बाद जिलाध्यक्ष आनंद दुबे की अगुवाई में शिक्षा मित्र रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के पांडेय बाजार स्थित आवास पर पहुंचे। यहां भी प्रदर्शन हुआ। बाद में विधायक को मांग पत्र सौंपा गया। शिक्षामित्रों ने कहा कि संशोधित अध्यादेश लाकर फिर से उन्हें सहायक अध्यापक पद पर बहाल किया जाए। संशोधित अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों को टीईटी से छूट दिया जाए। वाराणसी जेल में निरुद्ध वाराणसी, चंदौली, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, आजमगढ़, बलिया, एटा, कुशीनगर व इलाहबाद जनपदों के शिक्षामित्र फर्जी मुकदमें फंसाए गए हैं। इनके मुकदमों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। विधायक ने आश्वस्त किया कि शिक्षामित्रों के मामले को वह सदन में उठाएंगे। राम पराग चौधरी, विजय बहादुर यादव, रजनीश मिश्र, गिरजेश दुबे, बरसाती यादव, राघवेंद्र उपाध्याय, चंद्रेश तिवारी, हरिश्चंद्र तिवारी, विश्वंभरनाथ दुबे, रजनीश पांडेय, परमानंद दुबे, उमाशंकर ¨सह, शिवेंद्र ¨सह, दिनेश चौधरी मौजूद रहे।