लखनऊ : मानदेय भुगतान के लिए मांग हुई तेज
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । आलमबाग के इको गार्डेन स्थित धरना स्थल पर तीन सूत्री मांगों को लेकर मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का शनिवार को धरना जारी रहा। उनकी मांग है कि बकाया मानदेय मानव संसाधन विकास मंत्रालय जल्द जारी करे। साथ ही शिक्षकों की सेवा पुस्तिका बनवायी जाय। राज्यांश का पिछला जो भी बकाया है उसका भुगतान किया जाय। केंद्र व राज्य सरकारों के सौतेले व्यवहार की वजह से शिक्षकों को मानदेय नही मिला है। धरने में बैठे सलामुल्लाह,फरजान खान,अब्दुल सलीम, हसीब रजा,तुफैल अहमद,अनन्त प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार मदरसा शिक्षकों का शोषण करना बंद करे बीएड-टीईटी उत्तीर्ण 2011अभ्यर्थी का अनशन जारी।