गोण्डा : स्कूल में छात्रओं को दें भयमुक्त वातावरण
संसू, गोंडा : ब्लॉक संसाधन केंद्र झंझरी पर मीनामंच सुगमकर्ता का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। अध्यापकों को छात्रओं को बेहतर शिक्षा के साथ ही स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल में छात्रओं के लिए भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए कहा गया।1प्रशिक्षक रामचंद्र तिवारी ने कहा कि स्कूल में छात्रओं को पाठ्यक्रम के साथ ही महिला अधिकारों के विषय में भी बताएं। संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की जानकारी दे। जिससे वह समस्या का समाधान स्वयं से खोज सके। ब्लॉक सहसमन्वयक अफसर हसन ने बताया कि श्याम सुंदर पांडेय, कमलेश पांडेय व ऋचा सिंह ने मीना मंच सुगमकर्ता की बारीकियां से शिक्षकों को अवगत कराया। प्रशिक्षकों ने कहा कि उनमें भी स्काउट के गुण पैदा करिए। कौशल विकास, व्यक्तिगत परिवेश की सफाई आदि के विषय में बताइए। जिससे वह आत्मनिर्भर हो सके। एबीआरसी मोहम्मद इरफान मोइन, विनय पाठक, वंदना शुक्ला, शिवांगी मिश्र, रेनू कटियार, सीमाक्षी सहित अन्य मौजूद रहीं।संसू, गोंडा : ब्लॉक संसाधन केंद्र झंझरी पर मीनामंच सुगमकर्ता का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। अध्यापकों को छात्रओं को बेहतर शिक्षा के साथ ही स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल में छात्रओं के लिए भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए कहा गया।1प्रशिक्षक रामचंद्र तिवारी ने कहा कि स्कूल में छात्रओं को पाठ्यक्रम के साथ ही महिला अधिकारों के विषय में भी बताएं। संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की जानकारी दे। जिससे वह समस्या का समाधान स्वयं से खोज सके। ब्लॉक सहसमन्वयक अफसर हसन ने बताया कि श्याम सुंदर पांडेय, कमलेश पांडेय व ऋचा सिंह ने मीना मंच सुगमकर्ता की बारीकियां से शिक्षकों को अवगत कराया। प्रशिक्षकों ने कहा कि उनमें भी स्काउट के गुण पैदा करिए। कौशल विकास, व्यक्तिगत परिवेश की सफाई आदि के विषय में बताइए। जिससे वह आत्मनिर्भर हो सके। एबीआरसी मोहम्मद इरफान मोइन, विनय पाठक, वंदना शुक्ला, शिवांगी मिश्र, रेनू कटियार, सीमाक्षी सहित अन्य मौजूद रहीं।गोंडा के बीआरसी झंझरी मेंमीना मंच सुगमकर्ता प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षिकाएं ’ जागरण