रसोईयों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा
मंडी धनौरा : रसोईया कल्याण समिति ने तेरह सूत्री मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय...
मंडी धनौरा : रसोईया कल्याण समिति ने तेरह सूत्री मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा को सौंपा। समस्याओं के समाधान की मांग की है।
रसोईया कल्याण समिति के बैनर तले प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत रसोईया महिलाएं शहर के रामलीला मैदान में एकत्रित हुईं। वक्ताओं ने कहा रसोईया महिलाओं का मानदेय बढ़ाया जाए व ग्यारह माह के बजाए बारह माह का मानदेय सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए। प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान द्वारा रसोईया के नवीनीकरण के दौरान शोषण करने का आरोप लगाते हुए नवीनीकरण प्रक्रिया को खत्म करने की मांग की।
इसके साथ ही प्रदेश में कार्यरत सभी रसोईयों की सेवा नियमावली बनाने, रसोईयों को बीपीएल व अन्त्योदय राशन कार्ड दिलाने व मानदेय उनके व्यक्तिगत खातों में पहुंचाने की मांग की गई। इस संबंध में तेरह सूत्री मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा विधायक राजीव तरारा को सौंपा गया। ज्ञापन पर अनीता सैनी, शाकुंतला देवी, राधा देवी, ओमवती देवी, नीतू रानी, रेखा देवी आदि के हस्ताक्षर है।