कर्मचारियों ने जताया विरोध डायट कार्यालय पर धरना
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना दे रहे यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में जिला इकाई के पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दूसरे दिन डायट व अन्य कार्यालयों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया। कर्मचारियों ने कहा कि प्रांतीय पदाधिकारियों पर लाठीचार्ज करा कर जिम्मेदारों ने अपनी हताशा का परिचय दिया है। डायट गेट पर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला इकाई के सचिव हरीप्रकाश चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पदाधिकारियों पर लाठीचार्ज करा कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ने का जो कुत्सित प्रयास किया गया है उससे कर्मचारी संवर्ग में रोष बढ़ा है। संगठन व कर्मचारी हित को लेकर कर्मचारी एकजुट हैं, जरूरत पड़ने पर व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। गोले प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि कर्मचारी विरोधी कार्य करने वाले बेसिक शिक्षा निदेशक को तत्काल हटाया जाए। अभिमन्यु, अर¨वद सरोज, संतोष, समेत बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया। इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर भी अध्यक्ष सदानंद के नेतृत्व में रमेश कुमार, संजय, कुलदीप चौधरी, विजय आजाद, हृदयनरायन पांडेय, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, शकील आदि ने शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध जताया। अध्यक्ष ने कहा कि 22 मई तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना दे रहे यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में जिला इकाई के पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दूसरे दिन डायट व अन्य कार्यालयों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया। कर्मचारियों ने कहा कि प्रांतीय पदाधिकारियों पर लाठीचार्ज करा कर जिम्मेदारों ने अपनी हताशा का परिचय दिया है। डायट गेट पर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला इकाई के सचिव हरीप्रकाश चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पदाधिकारियों पर लाठीचार्ज करा कर्मचारियों के मनोबल को तोड़ने का जो कुत्सित प्रयास किया गया है उससे कर्मचारी संवर्ग में रोष बढ़ा है। संगठन व कर्मचारी हित को लेकर कर्मचारी एकजुट हैं, जरूरत पड़ने पर व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। गोले प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि कर्मचारी विरोधी कार्य करने वाले बेसिक शिक्षा निदेशक को तत्काल हटाया जाए। अभिमन्यु, अर¨वद सरोज, संतोष, समेत बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया। इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर भी अध्यक्ष सदानंद के नेतृत्व में रमेश कुमार, संजय, कुलदीप चौधरी, विजय आजाद, हृदयनरायन पांडेय, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, शकील आदि ने शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध जताया। अध्यक्ष ने कहा कि 22 मई तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।डायट पर धरना देते कर्मचारी ’ जागरण