महराजगंज : वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
महराजगंज:मान्यता विहीन व वित्तविहीन विद्यालयों को बंद न कराने की मांग को लेकर वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने गुरूवार को सांसद को ज्ञापन सौंपा। यह भी कहा कि यदि उनकी समस्याओं का निदान नही हुआ तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
संघ के बैनर तले वित्तविहीन प्रबंधक गुरुवार की सुबह धनेवा स्थित सांसद पंकज चौधरी के आवास पर पहुंचे तथा वहां पर सांसद से मुलाकात कर मान्यता के बगैर संचालित हो रहे विद्यालय के विरुद्ध किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की। जिलाध्यक्ष रामराज चौरसिया ने कहा कि मान्यता के नाम पर विभाग द्वारा प्रबंधकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। विभाग के इस कृत्य से काफी समस्या आ रही है। उन्होंने प्रबंधकों के उत्पीड़न को तत्काल बंद कराने, विद्यालयों पर छापेमारी व नोटिस की कार्यवाही को अविलंब रोके जाने, सभी मानक पूरा करने वाले व जिला विद्यालय कार्यालय में प्रस्तुत की गई फाइल को तत्काल मान्यता दिए जाने, जिन विद्यालयों के मानक अपूर्ण हैं उन्हें मानक पूरा करने के उपरांत मान्यता लेने के लिए दो वर्ष का समय दिए जाने, विद्यालयों के संचालन की अनुमति देने तथा संघ की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान तारकेश्वर, रूपक पटेल, विजयशंकर पटेल, दशरथ गुप्ता, हदीश अंसारी, वरूण गौतम, कृष्णमोहन मिश्रा, विजय बहादुर, लालबहादुर श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार, धर्मराज यादव, हरेंद्र, बृजेश ¨सह, रामप्रवेश दूबे, चंद्रभान जायसवाल, संजय कुमार, योगेंद्र यादव, राजेश पासवान आदि मौजूद रहे।