दो शिक्षक व चार शिक्षामित्रों को सेवा समाप्ति का नोटिस
जागरण संवाददाता, बदायूं : शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में संबद्धीकरण को साफ मना कर दिया है। किसी शिक्षक या अन्य स्टॉफ के संबद्ध होने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बीईओ ने इसकी जानकारी बीएसए को दी तो निर्देश न मानने वाले दो शिक्षक, चार शिक्षामित्र व एक अनुदेशक को अंतिम नोटिस जारी किया है। विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। अन्यथा सभी की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
बीएसए ने बीइओ को निर्देश दिया कि वह अपने विकास क्षेत्रों का संबद्धीकरण समाप्त कर रिपोर्ट दें, लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि स्टॉफ ने अधिकारी के निर्देश की अवहेलना की। वह मूल विद्यालय नहीं जा रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय जगत में तैनात शिक्षक मुकेश सारस्वत नियम विरूद्ध दारानगर में संबद्ध थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय कंडेला में तैनात शिक्षक अरूण कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय कुलचौरा में नियम विरूद्ध संबद्ध मिले थे। विकास क्षेत्र जगत के प्राथमिक विद्यालय पतसा में तैनात शिक्षामित्र जितेंद्र कुमार सहसवान के प्राथमिक विद्यालय जरारा में संबद्ध किए गए थे। विकास क्षेत्र आसफपुर के प्राथमिक विद्यालय बसौमी के शिक्षामित्र सतीश चंद्र वैश्य प्राथमिक विद्यालय इस्लामगंज में संबद्ध थे। प्राथमिक विद्यालय दारानगर की शिक्षामित्र मीना राठौर रायपुर में संबद्ध थी। डलवा शहीदा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र बाबू खां प्राथमिक विद्यालय वरीपुरा में संबद्ध पाए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय गभ्याई में तैनात अनुदेशक संतोष कुमार खेड़ा बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय में संबद्ध चल रहे थे। संबंद्ध स्टॉफ को कार्यमुक्त होकर मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना जारी रखी। जिसकी जानकारी बीएसए को देने के बाद सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि शासन से संबद्धीकरण की मनाही है। जिसकी वजह से स्टॉफ को मूल विद्यालय में भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई थी। कुछ स्टॉफ ने बीइओ के निर्देश का पालन नहीं किया। जिसकी वजह से उन्हें सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है।