छाया रहा मानदेय बढ़ोत्तरी का मुद्दा
महराजगंज: आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिला मुख्यालय पर हुई बैठक में मानदेय बढ़ोत्तरी किए जाने का मुद्दा छाया रहा। साथ ही सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध आर-पार का संघर्ष करने का एलान करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष छाया भारती ने कहा कि सरकार वादा पर वादा करती चली आ रही है। लेकिन 14 महीना बीत जाने के बाद भी वादे से मुकर रही है। यदि सरकार जल्द से जल्द मानदेय बढ़ोत्तरी की घोषणा नहीं करती है तो सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। मिठौरा संरक्षक सत्येंद्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अन्य प्रदेशों जैसे मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, महराष्ट्र, गोवा, आदि के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय 10 हजार से लेकर 11 हजार रुपया मिलता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस महंगाई के समय मात्र 4000 रुपये मिलता है। बैठक में अफसाना, पुष्पा, मुराती, सोना, उर्मिला ¨सह, पुष्पावती, सरोज, शकुंतला, रजनीश, रीना, मीना, विमला, मीरा पटेल, संध्या, कमल यादव, भागवत गौड़, माया, खदेरू, शुशीला, सीता, सुधा, उषा, सावित्री, का¨लदी आदि उपस्थित रहीं।