बागपत : बच्चों ने दिया बेटी पढ़ाने का संदेश
संवाद सहयोगी, खेकड़ा (बागपत) : निरोजपुर एम्मा स्थित परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को बेटियों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया। इतना ही नहीं ग्रामीणों को कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने का प्रण भी दिलाया।
शनिवार को रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली गांव के विभिन्न गली-मोहल्लों से होते हुए वापस विद्यालस प्रांगण पर पहुंचकर समाप्त हुई। बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां, बैनर आदि लेकर बेटी है अनमोल रतन, इन्हें पढ़ाने का सब करो जतन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। बच्चों का कहना था कि जो अभिभावक अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा नहीं दिला सकता, वह किसी अन्य कार्यों को जीवन में पूर्ण नहीं कर सकता। बच्चों ने ग्रामीणों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए प्रेरित कर भ्रूण हत्या नहीं करने का प्रण भी दिलाया। शिक्षिकाएं भी ग्रामीणों को पंपलेट आदि बांटी हुई चल रही थीं। प्रियंक, रीता ¨सह, विपिन शर्मा, मनोज, प्रवीण आदि शामिल थे।