शैक्षिक गतिविधियों के विकास पर दें बल
महराजगंज: शैक्षिक गतिविधियों के विकास पर एनआइओएस डीएलएड अभ्यर्थी बल दें। वे अपने दायित्वों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए कार्य करें तथा बच्चों के भविष्य को सुधारने का कार्य करें। यह बातें डायट के प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने रविवार को संस्थान प्रशिक्षण कक्ष में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी बच्चों के मूल्यांकन व अच्छे प्रश्नपत्र के निर्माण की जानकारी रखे। मूल्यांकन व प्रश्नपत्र निर्माण के बेहतर तरीके को जानकर ही वह शिक्षा की बेहतरी में योगदान दे सकते हैं। ब्रजेश वर्मा ने कहा कि अभ्यर्थी शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से बच्चों को मनोरंजन तरीके से शिक्षा देने की गतिविधियों को जाने। मनोरंजक शिक्षा के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। पाठ्य योजना बनाने की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाए। इस दौरान कृष्णमुरारी पटेल, प्रयाग, पूनम, प्रियदर्शिनी पटेल, इंदु पटेल, सुमन, प्रभाकर ¨सह, रीमा यादव, अंजनी पटेल, जैनेंद्र कुमार शर्मा, कुंवर प्रताप वर्मा, सुभाषचंद्र चतुर्वेदी, श्वेता जायसवाल, ज्योति त्रिपाठी व प्रीति श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।