भदोही : लाखों खर्च फिर भी कई विद्यालय अंधेरे में
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के विद्युतीकरण के नाम पर लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं। इसके बाद भी विद्यालय रोशन नहीं हो सकें हैं। कारण है कि कहीं विद्यालयों में वाय¨रग हो जाने व ट्रासंफार्मर लगाने के बाद भी कनेक्शन नहीं दिया गया तो कहीं लगाए गए बल्ब व पंखे आदि गायब हो चुके हैं। ऐसे में धन खर्च होने के बाद भी बच्चों को राहत मिलती नहीं दिख रही है।
प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए शासन स्तर से तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को प्रकाश व्यवस्था के साथ गर्मी से परेशान न होना पड़े विद्युतीकरण योजना संचालित कर वर्ष 2008 में करीब आठ सौ विद्यालयों का विद्युतीकरण कराया गया। प्रत्येक विद्यालय के विद्युतीकरण के लिए करीब 25 हजार रुपये खर्च किए गए। अब देखा जाय अधिकतर विद्यालयों में जहां वाय¨रग आदि उखड़ गये तो लगाए गए पंखे आदि भी गायब हो चुके हैं।
उदाहरण के तौर पर देखा जाय तो डीघ ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों को देखा जा सकता है। जहां आज तक बिजली नहीं जल सकी है। ऐसी स्थिति में लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी बच्चों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। वैसे इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विभाग द्वारा कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को धन दे दिया गया था। जहां कनेक्शन नहीं किए गए हैं इसकी सूची तैयार कराकर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।