लखनऊ : शिक्षक कल से कर सकेंगे स्थानांतरण के लिए आवेदन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापक और प्रवक्ताओं के स्थानांतरण की प्रक्रिया की सारिणी में बदलाव कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एनआईसी के सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह बदलाव किया गया।
अब 14 मई से शिक्षक-शिक्षिकाएं स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले 12 मई से आवेदन करने के निर्देश दिए गए थे।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त सहायक अध्यापक और प्रवक्ताओं को शनिवार से स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना था, लेकिन एनआईसी द्वारा विकसित वेबसाइट में तकनीकी खराबी आने से इसे टाल दिया गया।
अब शिक्षक 14 मई को शाम चार बजे से वेबसाइट upsecgtt.upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई निर्धारित की गई है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
इससे पहले भी शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन की समय सारिणी में बदलाव किया गया था। बीते 19 अप्रैल को ऑनलाइन तबादले की प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश दिया गया था।
इसके तहत पांच मई तक आवेदन करना था। लेकिन तब भी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। इसके बाद 12 मई से आवेदन करने का निर्देश दिया गया, लेकिन तकनीकी खराबी आड़े आ गई।
22 मई तक जमा करना है आवेदन
जिला विद्यालय निरीक्षक 14 मई को दोपहर दो बजे तक वेबसाइट पर स्कूलों व रिक्तियों की सूची लॉक कर देंगे। इस सूची में जोनवार, संवर्गवार, विद्यालय का स्तर, रिक्तियों की संख्या होगी।
डीआईओएस इसे अपने डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक करेंगे। आवेदन करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रिंट किए गए आवेदन पत्र 22 मई तक डीआईओएस कार्यालय में जमा करना होगा। प्रधानाचार्य की संस्तुति के बाद ही आवेदन पत्र जमा होगा। 23 से 24 मई तक आवेदकों की उपस्थिति में संलग्न किए गए प्रमाण पत्रों का परीक्षण किया जाएगा।
माह के अंत में जारी होगा स्थानांतरण आदेश
जिला विद्यालय निरीक्षक आवेदन पत्रों को लॉक कर ऑनलाइन पोर्टल पर अग्रसारित करेंगे। 26 से 30 मई तक एनआईसी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्राप्त शिक्षकों के आवेदन पत्रों की प्रोसेसिंग होगी। इसके बाद अपर शिक्षा निदेशक 31 मई से एक जून तक शिक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी करेंगे। शिक्षकों को दो जून से 11 जून तक अपने मूल विद्यालय