लखनऊ : पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । पदोन्नति करने व गलत समायोजन को निरस्त करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों समेत दर्जनों शिक्षकों ने शिक्षा भवन में धरने पर बैठे। उन्होंने मांगों संबंधी ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपा। उसके बाद धरना समाप्त किया।
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील कुमार भड़ाना ने कहा कि सभी पदोन्नतियां पूरी करने के बाद समायोजन व स्थानांतरण किया जाए। साथ ही उनका आरोप है कि कुछ गलत तरीके से स्थानांतरण व समायोजन किए गए हैं। जिनकों तुरंत निरस्त कर दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने मांग की कि राजकीय शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, जीपीएफ नकदीकरण, अवकाश लेखा आदि प्रकरणों के निस्तारण का अधिकार अपर शिक्षा निदेशक के स्थान पर जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिया जाए।