बहराइच : प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एक जून से लखनाऊ में हो रहे आंदोलन में बढ़-चढ़ कर शिक्षामित्र लेंगे भाग
संसू, नानपारा(बहराइच) : मंगलवार को नवाबगंज ब्लॉक के शंकरपुर चौराहा पर उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने बैठक की। इस दौरान मानदेय न मिलने पर शिक्षामित्रों ने नाराजगी जताई। बीएसए कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया। संघ के जिला प्रवक्ता अनवारुल रहमान खान ने कहा कि शिक्षामित्रों को नौ माह से मानदेय नहीं मिला है। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एक जून से लखनाऊ में हो रहे आंदोलन में बढ़-चढ़ कर शिक्षामित्र भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की लड़ाई के आगे सरकार को झुकना होगा। जिला महामंत्री राहुल पांडेय ने कहा कि बेसिक के शिक्षामित्रों को जुलाई 2017 से मानदेय नहीं मिला है। यह हाल तब है जब प्रदेश से बजट आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लेखाधिकारी की मनमानी और लापरवाही से मानदेय निर्गत नहीं किया जा रहा है। तीन दिनों के अंदर यदि मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय का घेराव करेंगे। रिसिया ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, बलहा ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अली ने भी बैठक को संबोधित किया।
इस मौके पर प्रमुख लाल, धर्मराज जायसवाल, बहोरी यादव, सबदर अली, वसीम अहमद, कुलदीप सिंह, श्याम बिहारी, जमाल अहमद, फहीमुद्दीन खां, रमेश कुमार, अंकित, मुन्ना, कलीम, शाहे अजदा खां समेत बड़ी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद रहे।
संसू, नानपारा(बहराइच) : मंगलवार को नवाबगंज ब्लॉक के शंकरपुर चौराहा पर उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने बैठक की। इस दौरान मानदेय न मिलने पर शिक्षामित्रों ने नाराजगी जताई। बीएसए कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया। संघ के जिला प्रवक्ता अनवारुल रहमान खान ने कहा कि शिक्षामित्रों को नौ माह से मानदेय नहीं मिला है। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एक जून से लखनाऊ में हो रहे आंदोलन में बढ़-चढ़ कर शिक्षामित्र भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की लड़ाई के आगे सरकार को झुकना होगा। जिला महामंत्री राहुल पांडेय ने कहा कि बेसिक के शिक्षामित्रों को जुलाई 2017 से मानदेय नहीं मिला है। यह हाल तब है जब प्रदेश से बजट आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लेखाधिकारी की मनमानी और लापरवाही से मानदेय निर्गत नहीं किया जा रहा है। तीन दिनों के अंदर यदि मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय का घेराव करेंगे। रिसिया ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, बलहा ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अली ने भी बैठक को संबोधित किया।
इस मौके पर प्रमुख लाल, धर्मराज जायसवाल, बहोरी यादव, सबदर अली, वसीम अहमद, कुलदीप सिंह, श्याम बिहारी, जमाल अहमद, फहीमुद्दीन खां, रमेश कुमार, अंकित, मुन्ना, कलीम, शाहे अजदा खां समेत बड़ी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद रहे।