लखनऊ : बकाया मानदेय व नियमित नियुक्ति को लेकर ग्राम रोजगार सेवको ने धरना दिया।
लखनऊ। 24 माह का बकाया मानदेय, ईपीएफ व्यवस्था, दुर्घटना बीमा, ग्राम विकास अधिकारी में 50 प्रतिशत आरक्षण व मृतक आश्रितों को रोजगार सेवक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर इको गार्डन आलमबाग पर एक दिवसीय धरने का आयोजन हुआ। ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को कार्यक्रम संयोजक परशुराम के नेतृत्व में सैकड़ों अभ्यर्थियों की मौजूदगी में सरकार को चेतावनी दी। एसोसिएशन ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों का ग्राम पंचायतों में समायोजन नहीं हुआ, तो विरोध जारी रहेगा। संग्राम सिंह ने बताया कि सविंदा कर्मियों को आश्वासन के बाद भी निराकरण नहीं हुआ। इसके लिये मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति से गुहार भी लगाई गई है। श्रम व रोजगार मंत्रालय के अनुसार न्यूनतम मानदेय 24000 रुपये मासिक देने की व्यवस्था की जाए। अगर, जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रदर्शन तेज होगा। धरने में सैकड़ों की संख्या में ग्राम रोजगार सेवक मौजूद थे।