सम्भल : मूल्यांकन में फेल छात्र रिजल्ट में पास!, सोशल मीडिया पर ओएमआर शीट सहित रिजल्ट की प्रति वायरल, दोनों में हैं व्यापक अंतर
जागरण संवाददाता, गवां (सम्भल) : यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 में हाईस्कूल के विज्ञान में एक छात्र को कॉपी में आठ अंक मिले हैं लेकिन रिजल्ट में 23 अंक दिखाए गए हैं। सोशल मीडिया पर ओएमआर शीट सहित रिजल्ट की प्रति वायरल हुई है। शीट पर प्रधान निरीक्षक संख्या 38790 व निरीक्षक संख्या 3960 अंकित है।
जनपद कोड 06 और सेन्टर कोड 10860 है। ओएमआर शीट वायरल होने से बोर्ड की गोपनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। यदि सोशल मीडिया का पत्र सच है तो ऐसे में दोहरे स्तर पर लापरवाही नजर आती है। पहली यह कि कॉपी जब गोपनीय रूप से जांची जाती हैं तो फिर ओएमआर शीट का फोटो किसने वायरल किया।
दूसरी यह कि आठ के 23 अंक कैसे दर्शाये गए। लोगों में चर्चा आम है कि रिजल्ट बनाते समय फेल परीक्षार्थियों को किनारे लाकर पास किया गया है। अगर बारीकी से जांच हो तो बड़े पैमाने पर गड़बड़ी उजागर होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मामला दूसरे जिले का बता कर पल्ला झाड़ लिया। साथ ही इस संबंध में और कुछ बोलने से इन्कार कर दिया।