बहराइच : निरीक्षण में अनुपस्थित मिली शिक्षिका, निलंबित
जासं, बहराइच: बीईओ तेजवापुर ने प्राथमिक विद्यालय जिहुरा मरौचा प्रथम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षिका गैर हाजिर मिली। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। बुधवार को बीईओ ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षिका सीमा शर्मा गैर हाजिर मिली। उनके स्थान पर प्राथमिक विद्यालय जिहुरा मरौचा द्वितीय में कार्यरत कविता शर्मा के पति शिवकांत शर्मा शिक्षण कार्य करते मिले। विद्यालय में नामांकित 84 बच्चों के सापेक्ष 22 बच्चे उपस्थित मिले। रंगाई-पुताई भी नहीं था। शौचालय भी बदहाल पाया गया। बीईओ ने जांच रिपोर्ट बीएसए को भेजी। बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह ने गैर हाजिर शिक्षिका सीमा शर्मा को निलंबित कर दिया है।
सड़क बदहाल-महसी : ब्लॉक के सिकंदरपुर से औराही जगीर जाने वाला मार्ग खस्ताहाल है। गिट्टियां उखड़कर किनारों पर जमा है। सड़क पर बड़े गड्ढे बन गए है। राहगीरों के लिए इस सड़क पर चलना जोखिम भरा है।
जासं, बहराइच: बीईओ तेजवापुर ने प्राथमिक विद्यालय जिहुरा मरौचा प्रथम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षिका गैर हाजिर मिली। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। बुधवार को बीईओ ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया।1 निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षिका सीमा शर्मा गैर हाजिर मिली। उनके स्थान पर प्राथमिक विद्यालय जिहुरा मरौचा द्वितीय में कार्यरत कविता शर्मा के पति शिवकांत शर्मा शिक्षण कार्य करते मिले। विद्यालय में नामांकित 84 बच्चों के सापेक्ष 22 बच्चे उपस्थित मिले। रंगाई-पुताई भी नहीं था। शौचालय भी बदहाल पाया गया। बीईओ ने जांच रिपोर्ट बीएसए को भेजी। बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह ने गैर हाजिर शिक्षिका सीमा शर्मा को निलंबित कर दिया है।
सड़क बदहाल-महसी : ब्लॉक के सिकंदरपुर से औराही जगीर जाने वाला मार्ग खस्ताहाल है। गिट्टियां उखड़कर किनारों पर जमा है। सड़क पर बड़े गड्ढे बन गए है। राहगीरों के लिए इस सड़क पर चलना जोखिम भरा है।