पांच उत्कृष्ट शिक्षकों का होगा चयन
गजरौला : डीएम के आदेश पर स्थानीय ब्लाक में उत्कृष्ट शिक्षकों का वीडियो के माध्यम से पांच विषयों का शिक्षकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को वीडियो दिखाया गया और उन्हीं के तरह बेहतर कार्य करने के टिप्स सीखें।
शुक्रवार को बीआरसी केन्द्र पर पांच-पांच मिनट की इन वीडियो क्लिपस दिखाया गया। चूंकि इसके द्वारा पांच उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया जाएगा। हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विषय के शिक्षकों को इसके लिए मार्गदर्शित किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी धनौरा मुकेश कुमार, जिला समन्वयक आनंद पाल, खंड विकास अधिकारी रमेश ¨सह, डायट प्रवक्ता श्रीमति मंजू रानी व कमल कुमार शर्मा चयनित समिति में रहे। इनके द्वारा शिक्षकों के शिक्षण कार्य की वीडियो का अवलोकन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक सह समन्वयक जयवीर ¨सह, दीपक कुमार, रनवीर ¨सह, रेखा रानी, विपिन पंघाल, जोगिन्द्र ¨सह, रमेश यादव, वसु चैध्री, अनीता यादव, रजनी कश्यप, रीता यादव, डॉ. जितेन्द्र सागर, भावना वर्मा, कर्मवीर ¨सह, शार्लेट ¨सह, मधुरिमा, मुनीश कुमार, चन्द्रपाल ¨सह, पंकज आर्य, ठाकुर पाल, कोशिन्द्र प्रसाद, हरिओम त्यागी, मिथलेश कुमार, दीपा रानी, आंकाक्षा मिश्रा आदि मौजूद रहे।