स्काउट प्रशिक्षण में नोटबुक बनाने की बताई विधि
स्काउट भवन पर आयोजित प्रशिक्षण कैंप में प्रतिभागियों को नोटबुक बनाने की विधि बताई गई।...
बदायूं : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट-गाइड संस्था की ओर से स्काउट भवन व प्रशिक्षण केंद्र पर तृतीय सोपान प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें विभागीय अधिकारी महेश चंद्र सक्सेना ने प्रतिभागियों से पूर्ण गणवेश में रहकर अनुशासन के साथ लगन व निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया।
प्रदेश स्तर का प्रशिक्षण होने के नाते प्रशिक्षण में बताई गई बातों को अपनी डायरी में लिखकर रिकार्ड रखने का सुझाव दिया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उससे सहायता ली जा सके। राज्यपाल, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने से पूर्व तृतीय सोपान स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होता है। प्रशिक्षण के दौरान गाइड वर्ग की तीन व स्काउट वर्ग की सात टोलियां बनाई गई। टोली के लीडर व सहायक लीडर, सदस्यों को उनके कर्तव्यों की पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। शिविर में माध्यमिक विद्यालय हर्रायपुर, गोठा, जरीफनगर, बरौर अमानुल्लापुर, गौतमबुद्ध इंका लभारी कादरचौक, पार्वती संस्कृत आर्य कन्या इंका बदायूं से 75 स्काउट्स और 35 गाइड्स ने प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराया। प्रशिक्षण शिविर में जिला संगठन कमिश्नर प्रवेश कुमार ¨सह राठौर ने कोर्स नोटबुक बनाने की विधि बताई। जिला ट्रे¨नग कमिश्नर मुहम्मद असरार ने प्रतिभागियों का पंजीकरण के साथ टोली विभाजन की जानकारी दी। जिला संगठन कमिश्नर गाइड सीमा यादव ने प्रार्थना याद कराई। इस मौके पर नंदराम शाक्य, गिरधारी ¨सह, स्काउट शिक्षक शिवोहम आदि मौजूद रहे।