एटा : सहमे रहे लोग, सोशल मीडिया पर तूफान, जिले भर में बंद रहे आठवीं तक के सभी स्कूल, मैसेजों की मोबाइल पर रही भरमार
आशंकाओं से किसान रहे हलकान
किसानों की आशंकाएं दिन भर बनी रहीं। खेतों में गेहूं का कटा हुआ लांक अभी भी पड़ा है। किसान इसको लेकर हलकान रहे। दिन भर सुरक्षित स्थानों पर लांक ले जाने का काम चलता रहा। पिछले दिनों लांक भीग चुका है इसलिए किसान और ज्यादा परेशान हो रहे हैं। जिले में अलीगंज, मारहरा, सकीट मिरहची, अवागढ़, जलेसर, निधौलीकलॉ, जैथरा, राजा का रामपुर आदि इलाकों में भी किसान सहमे रहे।
जागरण संवाददाता, एटा: दिन में तूफान भले ही नहीं आया हो मगर सोशल मीडिया पर जरूर आया। मैसेजों की भरमार रही जिससे लोग सहमे रहे। लेकिन शाम तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली। 1जिले में मंगलवार को दिनभर मौसम में कोई खास तब्दीली नहीं दिखी। धूप तो निकली मगर वह चटक नहीं थी। यहां दिन में न तो बरसात आई और न ही तूफ़ान। यह बात अलग है कि व्हाट्सएप व फेसबुक पर तूफान दिनभर छाया रहा। व्हाट्सएप पर तूफान को लेकर तरह-तरह के मैसेज चलते रहे। इन मैसेजों पर टिप्पणियां भी की जाती रही। टीवी पर तूफान की स्थिति को लेकर तरह-तरह के दावे भी किए जाते रहे। सुबह के वक्त तेज हवाएं जैसे ही चलनी शुरू हुई, लोगों में तूफान का डर घर करने लगा। जिला प्रशासन की ओर से संभावित तूफान के आने को लेकर जिलेभर में एक दिन की स्कूलों की छुट्टी की गई थी और लोगों को अलर्ट जारी किया गया था। 1सुबह से लेकर शाम तक लोग चारों दिशाओं में देखते रहे, लेकिन तूफान तो क्या ज्यादा तेज हवा भी नहीं चली। दिनभर लोग टीवी के चैनल बदलते रहे और मोबाइल पर व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपडेट लेते रहे। अन्य दिनों की तरह की सरकारी कार्यालय खुले तो लेकिन उनमें भीड़ नहीं दिखी। इसी प्रकार बाजारों में आधे से भी कम ग्राहक पहुंचे। जिन बाजारों की सड़कों पर चलने की जगह नहीं होती, वे बाजार खाली-खाली से नजर आए। मंगल बाजार में भी ज्यादा भीड़ नहीं दिखी। 1इस बीच सोशल मीडिया पर चुटकले बाजों ने खूब आनंद लिया। एक मैसेज में एक शख्स ने लिखा कि तूफान सुबह मथुरा से चला था मगर रास्ते में चल रही चेकिंग के दौरान अटक गया है। इसलिए देरी हो रही फिर भी लोग अलर्ट रहें। दूसरे मैसेज में लिखा कि तूफान के पैसे नहीं थे इस लिए उसे टोल प्लाजा पर रोक लिया है। यह जुमलेबाजी दिन भर चलती रही। फेसबुक पर भी दनादन फेक पोस्ट डाली गईं। एक शख्स ने तूफान की गति तक लिख डाली कि कई जिलों में 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहा है। 1मंगलवार को मौसम विभाग द्वारा किए अलर्ट के बाद बाजारों में भी कम ही लोग निकले। नगर में घंटाघर स्थित सुनसान पड़ा बाजार ’ जागरणतूफान की आशंकाओं के चलते मंगल बाजार में भी खास भीड़ नहीं रही ’ जागरणदोपहर बाद बादल उमड़ आए लेकिन बरसे नहीं ’ जागरण