लापरवाह भवन प्रभारी की तीन दिन में उपलब्ध कराएं सूची, जनपद से बाहर ना जाएं स्कूल व एनपीआरसी के जिम्मेदार
महराजगंज: निर्माण कार्य को लेकर लापरवाह भवन प्रभारियों की तीन दिन में सूचना मुहैया कराई जाए। परिषदीय विद्यालयों के बंद होने की अवधि में समस्त अधूरे कार्यों को पूरा करा दिया जाए तथा इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। यह बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, शौचालय व अन्य भवन का कार्य अधूरा है, उसे अविलंब पूरा कराना सुनिश्चित किया जाए। जो भवन प्रभारी अपने कार्यों व दायित्वों के प्रति लापरवाह है उसकी सूची सोमवार तक कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए। परिषदीय स्कूल में अध्ययरत बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध कराया जाना है, ऐसे में प्रत्येक ब्लाक के विद्याíथयों की संख्या संबंधी सूचना मुहैया कराई जाए। ट्रांजिशन कार्य के बारे मे भी वांछित सूचना को समय के अंदर उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी परतावल श्यामसुंदर पटेल, मिठौरा धर्मेंद्र पाल, सदर राजेश कुमार, नौतनवा संतोष शुक्ला, फरेंदा हेमवंत कुमार, लक्ष्मीपुर तारकेश्वर पांडेय, पनियरा आरडी प्रसाद व निचलौल सीपी गौड़ आदि मौजूद रहे ।
जनपद से बाहर ना जाएं स्कूल व एनपीआरसी के जिम्मेदार:
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकरी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने जिले के समस्त न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के प्रभारियों तथा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे विद्यालय बंद होने की अवधि में जिले से बाहर ना जाएं तथा अपना मोबाइल बंद न करें। उन्होंने कहा कि 20 मई से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद हो रहा है, अब तक शिक्षण कार्य बंद होने के दौरान जिम्मेदारों द्वारा मोबाइल स्वीच आफ कर लिया जाता है।
जिम्मेदारों का यह कृत्य उचित नहीं है। एनपीआरसी प्रभारी तथा परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक जिले से बाहर न जाएं तथा अपना मोबाइल बंद न करें। वह संबंधित ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों से संपर्क बनाए रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके। आदेश की अवहेलना करने वाले जिम्मेदारों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जा सकती है।